लखनऊ, जेएनएन। Defence Expo 2020: मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई विश्व की मारक आर्टीलरी गन में से एक धनुष आखिरकार पहली बार लखनऊ पहुंच गई। साथ ही चिनूक हेलीकॉप्टर से पहाड़ी मोर्चों पर तैनात की जाने वाली अमेरिका की बनी एम-777 अल्ट्रालाइट होवित्जर भी डिफेंस एक्सपो स्थल के जद में आ गई। साथ ही विदेशी मेहमानों के डिफेंस एक्सपो स्थल पर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
Defence Expo 2020: आर्टी गन धनुष और होवित्जर एम-777 पहुंचीं लखनऊ, ये है खासियत