लखनऊ, जेएनएन। 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..मैं देश नहीं झुकने दूंगा...' कविता और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर की फोटो के साथ राजधानी में बुधवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड की पहली रिहर्सल हुई। एक तरफ सड़कों पर जहां आधुनिक टी-90 टैंक (भीष्म), 122 एमएम लाइट फील्ड गन ने सेना की ताकत दिखाई। वहीं, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य से बच्चों ने रूबरू कराया। इस परेड में सेना और पुलिस-पीएसी के जवानों ने हिस्सा लिया।
लखनऊ की सड़क पर 'अभिनंदन' का शौर्य, तारों के मकड़जाल ने रोकी जवानों की रफ्तार-लिया डंडे का सहारा